नई दिल्ली, जनवरी 31 -- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्होंने 15 गेंदों पर 1 चौकों की मदद से 6 रन बनाए। हिमांशू सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें, रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड में दिल्ली का मुकाबला रेलवे के खिलाफ जारी है। रेलवे की टीम ने पहली पारी में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली 100 रन के अंदर चार विकेट खो चुकी है। दिल्ली को विराट कोहली से बड़े रनों की आस थी, मगर खिलाड़ियों के साथ उन्होंने फैंस को भी निराश किया। विराट कोहली मैदान पर उस समय उतरे जब यश धुल आउट होकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली का स्वागत मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ हुआ। यह भी पढ़ें- BPL में मैच फ...