नई दिल्ली, अगस्त 16 -- यूपी में करंट से युवक की मौत के बाद बवाल हो गया। परिजनों ने शव उपकेंद्र पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची तो विवाद बढ़ गया और नोकझोंक के बाद पथराव शुरू कर दिया गया। पुलिस वालों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पथराव में एक महिला सिपाही समेत कई पुलिस वाले घायल हुए हैं। पुलिस पर पथराव की खबर मिलते ही भारी फोर्स के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को शांत कराया जा सका। हालांकि पुलिस को शव नहीं मिल सका है। घटना कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंगरा गांव में हुई। पुनगरा गांव निवासी 26 वर्षीय ब्रजेश कुमार शुक्रवार दोपहर के पड़ोस के ही मुगरा गांव में पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई।इससे ब्रजेश करंट की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने के क...