संवादादाता, अगस्त 18 -- संभल की रहने वाली यूट्यूबर महक और परी का अमरोहा से जुड़ा एक हंगामेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जोया में चल रहे एक मेले का बताया जा रहा है। दोनों यूटयूबर बहनें दो दिन पूर्व यहां मेले में घूमने आई थीं। कार की बाइक से टक्कर होने पर दोनों बहनों ने जमकर हंगामा काटा था। विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया था। वहीं भीड़ में शामिल किसी युवक ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया था। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कस्बा जोया स्थित साप्ताहिक बाजार के मैदान में नुमाइश चल रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कलां निवासी विवादित यूट्यूबर महक परी भी मेले में आई थीं। घूमने के बाद यहां से वापस जात...