नरौरा, अप्रैल 27 -- बुलंदशहर के रामघाट में एक युवक को पुलिस वाले सरेराह गिराकर पीटते रहे। आसपास लोग तमाशा देखते रहे और युवक की बेटी अंकल छोड़ दो, अंकल छोड़ दो कहकर चिल्लाती रही। पूरी घटना का वीडियो भी खुद युवक की बेटी ने ही बनाया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अपने बचाव में कह रही है कि युवक अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। इस दौरान शोर सुनकर पहुंचने पर नशे में धुत युवक पुलिस वालों से ही मारपीट करने लगा। फिलहाल मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। कुछ घंटे में ही एक्शन भी हो गया। मारपीट करने वाले हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उसके साथ मौजूद होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कंपनी कमांडर को पत्र लिखा गया है। अब बुलंदशहर के वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि रामघाट निवासी बबलू शर्मा की घर में पत्नी से क...