नई दिल्ली, जुलाई 11 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दारोगा की जल्लादों वाली करतूत उजागर हुई है। थाना प्रभारी दारोगा ने लूट के शिकार अकाउंटेंट को ही अपराधी बताकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बैंक लुटेरा बताकर एनकाउंटर कर देने की धमकी भी दी। फिर सदर अस्पताल में भर्ती पीड़ित के पास पहुंचा और कान पकड़कर माफी मांगने लगा। कहने लगा कि मुझे भी डंडा से मार लीजिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में ग्रामीण एसपी को जांच का आदेश दिया है। मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। यह पूरा मामला जिले के रामपुर हरि थाना इलाके का है और आरोपी थानेदार सुजीत कुमार मिश्रा बताए जा रहे हैं। दरअसल 8 जुलाई 2025 की शाम हथौरी थाना के विशुनदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज के लेखापाल विशाल कुमार के साथ लूटपाट हुई। विशाल ने बताया कि वह कॉलेज के...