लखनऊ, दिसम्बर 26 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूरे इलाके को भव्य रूप से सजाया गया था। प्रेरणा स्थल से लेकर आसपास के मार्गों तक फूल-पौधों, गमलों और हैंगिंग वॉल के जरिए हरियाली का सुंदर नजारा देखने को मिला। नगर निगम की ओर से स्थल मार्ग, वसंत कुंज रोड और ग्रीन कॉरिडोर पर बड़ी संख्या में छोटे-छोटे गमले लगाए गए थे, ताकि प्रधानमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम को खास बनाया जा सके। हालांकि, कार्यक्रम समाप्त होने और प्रधानमंत्री के लखनऊ से रवाना होते ही यह सजावट ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। पीएम के जाने के कुछ ही समय बाद आसपास के लोग सजावट के लिए लगाए गए गमलों को उठाकर ले जाने लगे। बाइक सवार, कार से गुजरने वाले लोग और यहां तक कि पैदल चल रहे लोग भी ...