नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- इंडोनेशिया के दक्षिण-पूर्वी सुलावेसी प्रांत के उत्तर कोनावे जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंध को बिना किसी विवाद के सुलझाने के लिए उसे उसके प्रेमी को सौंप दिया। बदले में प्रेमी ने एक गाय, एक स्टील की केतली और 5 लाख इंडोनेशियाई रुपिया (लगभग 2,500 भारतीय रुपये) दिए। यह सब तोलाकी जनजाति की सदियों पुरानी रस्म 'मोवे सरापू' या 'मोसेहे' के तहत हुआ, जिसका अर्थ है 'सौंप दो और विदा कर दो'। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पति बिना किसी गुस्से के अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले कर रहा है। पत्नी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रही है, जबकि प्रेमी हंसते हुए गाय का लेन-देन कर रहा है। बाद में पति ने बताया कि यह फैसला दोन...