बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मछली पकडने का आरोप लगाकर शोहदे ने मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। शोहदे ने युवक को पेड़ से बांधा और फिर दनादन लाठी बरसाने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दु्स्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। उधर, पीड़ित की तहरीर पर पिता ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर कर मामले की जांच में जुट गई है। ये घटना चोला थाना क्षेत्र का है। बिरौड़ी ताजपुर के रहने वाले खुरसैद ने बताया कि मंगलवार सुबह उसका बेटा इस्तेकार बाइक से काम की तलाश में नौसाना गांव जा रहा था। नैथला हसनपुर रजवाहे पर कुछ बच्चों को मछली पकड़ते देख इस्तेकार वहां रुक गया। तभी नैथला हसनपुर के रहने वाले चंद्रशेखर, महेश उर्फ गोलू और सुमंत ने मछली पकड़ने का आरोप लगाते हुए गाली-...