नई दिल्ली, मई 25 -- सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कई बार इसके पीछे की वजह लोगों का मौज लेने का मन होता है तो कई बार ज्ञान बढ़ाने वाली चीजें भी सामने आ ही जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत में रहने वाली एक अमेरिकी महिला संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत में होने वाले दूध की तुलना करती है। इसमें वह बताती है कि आखिर क्यों उसे भारत में मिलने वाला दूध पसंद आता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में महिला भारतीय दूध से बनी मलाई को खाते हुए उसके स्वाद की तारीफ करती है। क्रिस्टन फिशर नाम की यह महिला बताती है कि वह साल 2021 से भारत में रह रही है। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी यात्राओं और अपनी खोजों के बारे में वीडियो बनाती है। अपने वायरल वीडियो में महिला लिखती है...