हाथस, अगस्त 12 -- यूपी के हाथरस में भाजपा एमएलसी के बेटे की दबंगई सामने आई है। युवक ने पिता के नाम पर रौब झाड़ते हुए ट्रैफिक पुलिस को हड़काने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने मनबढ़ बेटे के दिमाग को ठिकाने में ला दिया। इसके साथ ही वह कानूनी शिकंजे में भी फंस गया। वहीं, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला सासनी कोतवाली क्षेत्र के पास का है। जहां सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अलीगढ़ से भाजपा से एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश की विधायक लिखी एक स्कॉपियो हाइवे के किनारे सड़क पर खड़ी थी। इससे चौहारे पर जाम लगने लगा। तब ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसपी सिंह ने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो इस पर कार सवार युवक भड़क गया और सिपाही से बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि चल हट, भाग यहां से...साथ ही गाड़ी हटाने से भी इनकार कर दिया। ...