कानपुर दक्षिण, मई 2 -- यूपी के कानपुर में गुजैनी क्षेत्र का रामगोपाल चौराहा शुक्रवार को हाईवोल्टेज ड्रामे का केंद्र बन गया। यहां एक मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया। बेटी की स्कूटी प्रेमी चला रहा था और उनकी लाडली पीछे बैठी थी। मां ने दोनों को रोककर पहले खूब हंगामा किया फिर प्रेमी की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। बिटिया ने ऐसा करने से रोका तो उसके भी बाल पकड़कर खींचे और पिटाई की। इस दौरान आसपास के लोगों ने पहले तो मां को ऐसा करने से रोका फिर प्रेमी पर हाथ भी साफ किया। बीच चौराहे हंगामे की खबर लगी तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले आई। यहां चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया। पूरे घटना का वीडियो भी कई लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पनकी निवासी युवक शुक्रवार शाम को जरौली निवासी युवती से मिलने आया था।...