देवरिया, सितम्बर 23 -- यूपी के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर गया। हालांकि लोगों ने हावभाव देखकर लोगों उसे रोककर पूछताछ की। बुर्का उतरवाया गया तो पता चला कि वह मुस्लिम है और हिंदू युवती से मिलने आया हुआ था। यह जानकर लोग नाराज हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही युवक पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के चोरखरी चौराहे का है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी से सोशल मीडिया के माध्यम से गौरीबाजार थाना क्षेत्र के पिपराबारी के रहने वाला सुहेल अली नजदीक आ गया। एक साल से दोनों बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि किशोरी से मिलने के...