नई दिल्ली, फरवरी 28 -- बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में शेखपुर गांव में परीमाता मंदिर परिसर में मेले में बवाल हो गया। नौटंकी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष धक्कामुक्की करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की। इस पर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने मौजूद पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे। हालात बेकाबू होता देख मौके पर मौजूद मोहिउद्दीनपुर चौकी के प्रभारी ने जान बचाने के लिए पिस्टल निकाल कर उपद्रवियों पर तान दी। तब तक पुलिस फोर्स पहुंच गई और स्थिति को संभाला। इसी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में पुलिस ने 11 नामजद व 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। सतरिख थाना का शेखपुर गांव और लखनऊ के थाना गोसाईगंज के हुसैनपुर गांव की सीमाएं सटी हैं। शेखपुर गांव मे...