मथुरा, अप्रैल 17 -- मथुरा में रोडवेज के अनुबंध ठेकेदार द्वारा परिचालक को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने परिचालक को 15 सेकंड में 14 थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। उधर, ड्राइवर ने भी थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी। मथुरा में एक बस स्टैंड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें रोडवेज के अनुबंधित ठेकेदार द्वारा एक बस परिचालक के साथ की गई मारपीट का दृश्य साफ तौर पर देखा जा सकता है। ठेकेदार ने महज 15 सेकंड में परिचालक को 14 थप्पड़ जड़ दिए। मौके पर मौजूद एक यात्री ने बस स्टैंड के इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। यह मामला बुधवार सुबह का बताया जा रहा है, जब एक रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी थी और उसे समय पर रवाना नहीं किया जा स...