नई दिल्ली, जून 5 -- यूपी के मेरठ में प्रेमिका के साथ अय्याशी कर रहे युवक को पत्नी ने पीछा करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला नौचंदी थाना क्षेत्र का है। पति की हरकतों को लेकर पत्नी को कई दिनों से शक हो रहा था। गुरुवार को पत्नी ने जीजा के साथ पति का पीछा कर लिया। प्रेमिका के साथ पति को पकड़ा तो पत्नी का खून खौल गया। पति से पहले प्रेमिका के ही बाल नोंचकर पिटाई शुरू कर दी। पति ने प्रेमिका को पत्नी से बचाने की काफी कोशिश की। इस दौरान प्रेमिका भी धमकी देती रही। हंगामा बढ़ने पर भीड़ जुटी तो पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जाता है कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी शहजाद की शादी शायमा के साथ 16 साल पहले हुई थी। दोनों को ...