नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर इन दिनों हर भक्त चिंतित है। दोनों किडनी खराब होने के कारण डायलिसिस हो रही है। भले ही पदयात्रा उन्होंने बंद कर दी है लेकिन भक्तों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान भक्तों की जिज्ञासा को भी शांत कर रहे हैं। गुरुवार को महाराज से मिलने प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विश यादव पहुंचे। इस दौरान बातचीत में महाराज ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य क्या ठीक होना है? दोनों किडनी फेल हैं। अब तो जाना है। इस पर एक भक्त ने पूछ लिया कि आपके जाने के बाद क्या होगा? इस पर महाराज ने भक्त को राधा नाम जपने की सलाह दी। महाराजजी ने अपने स्वास्थ्य पर कोई बनावटी बात न कहते हुए अत्यंत सहजता से अपनी आध्यात्मिक दृढ़ता और नश्वर शरीर की सच्चाई को बयां किया। जब एल्विश यादव ने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो महाराज ने...