प्रयागराज, अगस्त 3 -- फिल्म बाहुबली का वह सीन जिसमें शिवगामी देवी (राजमाता) पानी में डूबती हुईं अपने दोनों हाथों से महेंद्र बाहुबली को ऊपर उठाकर बचाने की कोशिश बचा रही है। कुछ ऐसा ही दृश्य प्रयागराज की बाढ़ में देखने को मिला। जहां कमर तक पानी में डूबे एक पिता ने अपने छोटे से बच्चे को दोनों हाथों से ऊपर उठाकर बचाने की कोशिश की, ठीक उसी अंदाज़ में जैसे शिवगामी ने बच्चे को बचाया था। पीछे-पीछे बच्चे की मां भी परेशान हालत में चल रही थी। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूपी के प्रयागराज में मूसलधार बारिश ने आफत मचा दी है। शनिवार आधी रात से शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अनुमान है कि करीब 15-16 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है। रविवार सुबह हुई तेज बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं...