नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिहार के बेतिया से पिस्टल लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है। उसके साथ पुलिस के दो जवान भी नाच रहे हैं। बताया जाता है कि हथियार उन्हीं में से किसी एक का है। बेतिया एसपी ने कहा है कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाशी की जा रही है। लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ग्रामीणों ने जब खतरनाक हरकत का विरोध किया तो पुलिस जवानों ने मारपीट की। एसपी सौरभ सुमन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया तो मुफस्सिल थाने में तीन नामजद समेत कई आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई शुरू कर दिया है। इनमें दो सिपाही हैं जो गोपालगंज में तैनात हैं। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि अन्य जांच के दौरान पता चला कि अन्य व्यक्तियों के साथ गोपालगंज कुचाएकोट थाने में तैनात सिपाही अमित चौधरी(सिपाही नंबर 415) और अनमोल तिवारी अग्निश...