बागपत, सितम्बर 3 -- यूपी के मेरठ में निवाड़ा गांव का एक युवक पांच सौ रुपये की शर्त जीतने के लिए उफनाती यमुना में कूद गया। वह यमुना नदी को पार कर पाता, इससे पहले ही वह नदी के तेज बहाव में बह गया। इस दौरान दोस्त उसका वीडियो बनाते रहे। घटना का पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, तो उसने गोताखोरों के जरिए यमुना में डूबे युवक की तलाश शुरू कराई। एनडीआरएफ की टीम ने भी घंटों तक युवक को तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि निवाड़ा गांव का रहने वाला जुनैद बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने तीन-चार साथियों के साथ यमुना नदी में आए उफान को देखने के लिए गया था। वहां वे नदी किनारे बैठकर यमुना का तेज बहाव देख रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच जुनैद और उसके साथियों के बीच ...