नई दिल्ली, अगस्त 21 -- आगरा में थाने के अंदर लेडी दारोगा और एक युवती की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लेडी दारोगा से एक युवती की भिड़ंत हो रही है। कई महिला सिपाही भी आसपास खड़ीं हैं। इसके बाद भी युवती पहले लेडी दारोगा का बाल नोचते हुए उसे गिराने की कोशिश करती है फिर उसे कई थप्पड़ जड़ देती है। इस दौरान लेडी दारोगा भी युवती को रोकने के लिए उस पर हाथ छोड़ती रहती है। किसी तरह आसपास खड़ी महिला सिपाहियों ने युवती को काबू किया। पूरा मामलाट्रांस यमुना थाने का 19 अगस्त का है। लेडी दारोगा से मारपीट कर रही युवती ने जब पुलिस वालों पर कई आरोप लगाते हुए अपना रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो थाने के अंदर का यह वीडियो पुलिस ने जारी करते हुए युवती पर मारपीट का आरोप लगाया है। दरअसल कालिंदी विहार के रहने वाली सरजू यादव ...