हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 30 -- यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के साथ घूम रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथों दबोच लिया। वहीं, पत्नी को देख पति फरार हो गया। लेकिन प्रेमिका की शामत आ गई। पत्नी ने उसे बाल पकड़कर घसीटा और जूतों से पीट दिया। यहां तक कि उसे गालियां भी दी। वहीं, इस घटना से मौके पर भीड़ जमा हो गई। लेकिन सब तमाशा देखते रहे। मारपीट की शिकार युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। ये मामला एत्मादपुर के कुबेरपुर चौराहे का है। सोमवार को यहां का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवती को बाल पकड़ कर पीटा जा रहा है। वह बचाव के लिए आवाज लगा रही है। उसके मुंह से खून निकल रहा है। इस युवती को पीटने वाली महिला ...