नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- यूपी के गोरखपुर में बिना हेलमेट पेट्रोल देने से इनकार करने पर एक युवती का गुस्सा भड़क गया। पेट्रोल पंप की महिला कर्मचारी से युवती भिड़ गई। पहले उसे गालियां देना शुरू किया। इसके बाद उसके बाल नोचकर मारपीट शुरू कर दी। महिला कर्मचारी ने भी जवाब देने की कोशिश की तो युवती ने गिराकर पिटाई कर दी। युवती की दबंगई पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल मालिक ने पेट्रोल ट्रेडर्स एसोसिएशन को यह वीडियो शेयर किया। इसके बाद एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेने की अपील की। महिला कमर्चारी ने रामगढ़ताल थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यूपी में एक सितंबर से सड़क सुरक्षा माह शुरू हुआ है। इसके तहत योगी सरकार ने 'नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू किया है। खुद सीएम योगी ने लोगों को...