नैनीताल, सितम्बर 15 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में मुरादाबाद से आए एक पर्यटक की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि उसने दुकान पर सामान खरीदने के बहाने पास खड़ी एक लड़की से नंबर मांगा। विरोध करने पर रिवाल्वर निकाल ली। इसके बाद स्थानीय लोग आए और उसकी पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार रविवार रात आरोपी पर्यटक यहां ढिकुली क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। वह सामान खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया। वहीं उसने एक युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पर्यटक रविवार शाम एक दुकान के बाहर खड़ा था। दुकान में युवती भी खड़ी थी। युवती ने उस पर नंबर मांगने और नहीं देने पर पिस्टल दिखाने का आरोप लगाया है। जब मामला बढ़ा तो लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर...