नैनीताल, जून 9 -- वीकेंड पर पहाड़ से लेकर मैदान तक पूरा नैनीताल जिला यातायात जाम से जकड़ा रहा। हल्द्वानी से कैंचीधाम, नैनीताल, भीमताल और रामनगर समेत सभी रूट पर भारी जाम की स्थिति रही। नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट से काठगोदाम तक 5 किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को ढाई घंटे से अधिक का समय लग गया। भीषण गर्मी के बीच यात्री और पर्यटक बुरी तरह तपे। नैनीताल की ओर केवल उन्हीं पर्यटक वाहनों को प्रवेश दिया गया, जिन्होंने पहले से होटल बुक कराए थे।'सब लोग घर लौट जाइए' इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ। वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी माइक से अनाउसमेंट करता दिखा। सुरक्षाकर्मी लोगों से अपील कर रहा था कि नैनीताल फुल हो चुका है सभी लोग अपने-अपने घर को लौट जाइए। पहाड़ पर लोगों को ना होटलों में जगह तक नहीं मिल रही है। वहीं नैनीताल जाने में...