पटना, फरवरी 24 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर इन दिनों काफी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर सकते हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने निशांत को RJD ज्वाइन करने की सलाह दे दी है। दरअसल जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से पत्रकारों ने पूछा कि आपके कई सारे फॉलोअर्स हैं? तब इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि हां, उनके तो फैन फॉलोअर होंगे हीं। इसके बाद जब उनसे यह पूछा गया कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा है। तब इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा, 'निशांत जी को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए।' यह भी पढ़ें- PM के दौरे से पहले मिला रूसी नागरिक, मचा हड़ंकप; सभा म...