नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सलमान खान इमोशनल हो गए। दरअसल, वह इस वक्त कतर में हैं और अपने शो 'दबंग: द टूर रीलोडेड' में बिजी हैं। गुरुवार के दिन कतर में 'दबंग: द टूर रीलोडेड' की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को याद किया और कहा कि वे उनसे बहुत प्यार करते हैं। सामने आए वीडियो में एक पत्रकार ने सलमान से पूछा, "भाईजान, नब्बे के किड्स के लिए, जब हम जिम जाते थे, हमारे जिम में सिर्फ आपका फोटो और हनुमान जी का फोटो होता था। जब आपने जिम स्टार्ट किया था तब आपके जिम में किसका फोटो होता था और आपका इंस्पिरेशन कौन है?" सलमान खान बोले, "मेरे आने से पहले सिर्फ दो-तीन ही ऐसे शख्स थे जिनमें से... सिल्वेस्टर स्टेलोन, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर.और धर्मेंद्र जी मेरे इंस्पिरेशन हैं।" View this post on Instag...