बागपत, जनवरी 27 -- बागपत जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिनौली थाना क्षेत्र से सामने आए इस वीडियो में महिला दारोगा, इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी डीजे लगाकर देशभक्ति गानों पर नाचते नजर आ रहे हैं। वर्दी में पुलिसकर्मियों का यह अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को थाने परिसर में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान राष्ट्रध्वज फहराने के बाद पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति गीतों पर जश्न मनाया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला दरोगा, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी डीजे पर बज रहे देशभक्ति गानों पर झूमते और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं। थाने का माहौल कुछ देर के लिए उत्सव स्थल में तब्दील हो गया। बागपत पुलि...