मुख्य संवाददाता, सितम्बर 18 -- अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग के दो आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिए हैं। इसी के बाद सोशल मीडिया पर दिशा पटानी के घर पर फायरिंग की एक वीडियो वायरल हो गई है। इस वीडियो में दो आरोपी बाइक पर आते दिख रहे हैं। दोनों ने पहले घर के सामने रेकी की और फिर दोबारा बाइक वापस लाकर वहां फायरिंग की। यूपी पुलिस के मुताबिक 12 सितंबर की तड़के 3:33 बजे अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग की सूचना पर पुलिस टीमें सक्रिय हुईं तो एक पड़ोसी ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह करीब 4:35 बजे भी एक फायर किया गया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पता चला कि 12 सितंबर को सफेद अपाचे बाइक और 11 सितंबर को काली सुपर स्पलेंडर बाइक पर आए दो-दो शूटर्स ने फायरिंग की है। जांच में घर पर फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। यह भी पढ़ें- दि...