नगर प्रतिनिधि, जुलाई 5 -- दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में शनिवार को मुहर्रम की नौवीं का अखाड़ा जुलूस के दौरान बिजली के ओवरहेड तार के गिर जाने से दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, अन्य का इलाज डीएमसीएच सहित कई अस्पतालों में चल रहा है। मृतक की पहचान ककोढ़ा निवासी फैज रहमत रिजवान के पुत्र मो. मेराज (25) के रूप में की गई है। डीएमसीएच पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी इमरजेंसी विभाग पहुंचीं। घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम वहां तैनात की गई। बारी- बारी से छह जख्मी डीएमसीएच पहुंचे। उनकी पहचान ककोढ़ा निवासी हैदर अली के पुत्र कमरे आलम (18), मो. मंसूर आलम के पुत्र मो. बिस्मिल, मो. मकसूद के पुत्र मो....