प्रमुख संवाददाता, जुलाई 21 -- यूपी के मेरठ के गंगानगर इलाके में टेबल पर पिस्टल और रिवाल्वर रखकर शराब पार्टी की जा रही है। वीडियो भी बनाई जा रही है। इतना ही नहीं इस वीडियो को युवकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। वीडियो में गंगानगर के रहने वाले कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं और इनकी पहचान कर ली गई है। मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। नीशू पोसवाल नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड की गई है। 15 सेकेंड की इस वीडियो में दो युवक दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों ने सामने वाली टेबल पर शराब के गिलास और बोतल रखी हुई हैं। इसी टेबल पर दो पिस्टल और एक रिवाल्वर रखी हुई है। इस वीडियो में दोनों युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। ...