नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो भागलपुर जिले के कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव का बताया जा रहा है है। राष्ट्रीय जनता दल ने यह वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि कहलगांव विधायक ने दबंगई दिखाते हुए एक युवक के साथ बदसलूकी की है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की कतई पुष्टि नहीं करता है। जो वीडियो राजद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि विधायक पवन यादव एक मोटरसाइकिल पर बैठे हैं। तब ही वहां मौजूद एक युवक उनसे पूछता है, 'ये जो आपने उद्घाटन किया उसके बारे में कोई समझ नहीं रहा है। इसपर विधायक ने पूछा कि क्या चीज समझाना है तुमको? इसपर युवक ने कहा कि कार्य समापन हो गया। तो विधायक ने कहा कि कार्य समापन नहीं हुआ है। फिर युवक ने कहा कि लिखा ...