गयाजी, सितम्बर 10 -- बिहार के गयाजी जिले के शेरघाटी में आयोजित NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी ने पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे की कुर्सी खींच दी। कुर्सी पर बैठने जा रहे अश्विनी चौबे की कुर्सी खींच देने की वजह से वो जमीन पर धड़ाम से गिर पड़े। इसके बाद मंच पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजरआ रहा है कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए वहां मंच गया है और कई लोग वहां कतार में अपनी कुर्सी पर बैठे हैं। पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे भी अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए मंच पर आते हैं। लेकिन जैसे ही वो कुर्सी पर बैठने के लिए झुकते हैं तब ही कुर्सी के पीछे खड़े एक शख्स ने उनकी कुर्सी खींच दी। इसके बाद अश्विनी चौबे धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ते हैं। वहां मौजूद लोग किसी तरह उन्हें संभालते हैं। कहा जा रहा है कि जमीन पर...