नई दिल्ली, जून 4 -- रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने 18 साल में पहली बार जीत हासिल की है। इस बात से विराट कोहली के फैन्स काफी उत्साहित हैं। अब शाहरुख खान के फैन्स पेज से विराट के स्वयंवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे 2014 के आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी में शाहरुख खान ने करवाया था। उस वक्त विराट और अनुष्का अपनी डेटिंग की खबरें छिपाते थे। इस वीडियो में शाहरुख विराट को अनुष्का की फोटो के साथ चिढ़ाते दिख रहे हैं।शाहरुख ने की विराट की खिंचाई इस वीडियो में शाहरुख खान विराट को स्टेज पर बुलाते हैं। साथ में बोलते हैं, 'मैं स्टेज पर महान और यंग क्रिकेटर्स में से एक, आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट में चैंपियनों के चैंपियन विराट कोहली।' विराट स्टेज पर आते हैं तो शाहरुख खान बोलते हैं, पहली बार पब्लिकली विराट का स्वयंवर होने वाला है। यह सुनकर विराट थ...