नई दिल्ली, फरवरी 17 -- विकी कौशल की फिल्म छावा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। मूवी रिलीज के तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का क्लाइमैक्स सबको रुला रहा है। अब विकी कौशन ने अपने छोटे से फैन का वीडियो पोस्ट किया है। बच्चा थिएटर में छावा का सीन देखकर भावुक है। उसे देखकर विकी कौशल ने लिखा है कि काश वह उस बच्चे को गले लगा पाते।विकी कौशल हुए इमोशनल थिएटर में सीने पर हाथ रखकर शिवाजी महाराज की जय के नारे लगा रहा है। चेहरे से दिख रहा है कि बच्चा बहुत इमोशनल हो रहा है। बाद में वह रोता भी दिख रहा है। विकी कौशल ने वीडियो पोस्ट करके लिखा है, हमारी सबसे बड़ी कमाई। बेटा तुम पर गर्व है। काश मैं तुम्हें सीने से लगा सकता। प्यार और इमोशंस के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के हर...