मुजफ्फरनगर, जुलाई 30 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में डीएम जनता की फरियाद सुन रहे थे। तभी एक लड़की रोते हुए उनके पास पहुंची। वह मोतियाबिंद से पीड़ित थी। युवती की बात सुनकर डीएम भावुक हो गए और तुरंत मदद करने का फैसला लिया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देकर लड़की को अस्पताल भेजा और इलाज कराने की बात कही। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग डीएम की सराहना कर रहे हैं। सोमवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में डीएम उमेश मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान डीएम दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही, जिसके बाद डीएम ने खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कृष्णा नगर की रहने वाली खुशी भी डीएम के पास पहुंची। उसने बताया कि उसकी आंखों में म...