मेरठ, सितम्बर 10 -- मेरठ के टीपीनगर में छात्रा से छेड़छाड़ और हाथ पकड़कर खींचतान-मारपीट करने वाले आरोपी को छात्रा के परिजनों ने जमकर पीटा। आरोपी ने आठ सितंबर को छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया था। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने हत्या की धमकी दी थी। छात्रा ने घर पहुंचने के बाद परिजनों को जानकारी दी थी। इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिवार की महिलाओं ने आरोपी को कॉलोनी में ही दबोच लिया और पीटते हुए कपड़े तक फाड़ डाले। दो दिन बाद अब मारपीट और आरोपी के कपड़े फाड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस एक्टिव हुई। इसके बाद आरोपी की धरपकड़ करते हुए उसे जेल भेजा गया है। मोहकमपुर क्षेत्र निवासी एक युवती बीए की छात्रा है। आठ सितंबर की दोपहर कॉलेज से घर वापस जाते समय एक युवक ने उसका रास्ता रोका और दोस्ती के लिए दबाव ...