नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- PM Modi Chhath Puja: नहाय-खाय के साथ छठ का महाव्रत शनिवार से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का छठ गीत शेयर करते हुए भावुक पोस्ट किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार वासियों को छठ की शुभकामनाएं दी है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा है कि नहाय-खाय के पावन अनुष्ठान के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो रहा है। बिहार सहित देशभर के श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को मेरा नमन और वंदन। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा है कि आज इस महापर्व पर मैं आज आप सभी के साथ छठी मइया के ऐसे गीतों को साझा कर रहा हूं,जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी देश भर में पहुंचाएंगे छठ पूजा के गीत, किया इमोशनल पोस्ट ...