लखनऊ, सितम्बर 10 -- यूपी में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। कई जिलों में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। इसी क्रम में लखनऊ के निगोहां-नगराम मार्ग पर स्थित ब्राइट स्टार्ट कान्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रहे कक्षा दो के बच्चों की क्लास में मंगलवार सुबह बंदर आ धमका। बंदर को देख डरे और सहमे बच्चे रोते हुए क्लास के एक कोने में जाकर खड़े हो गए। वहीं एक बच्चा घबराकर बेंच पर घुटने के बल बैठ गया। बंदर ने टेबल पर रखी कुछ काफी किताबें उल्टी पल्टी। फिर एक बैग को फाड़ा और उसमें रखे टिफिन को लेकर भाग गया। तब जाकर बच्चों ने राहत की सांस ली। हालांकि स्कूल परिसर में बंदरों का झुण्ड उत्पात मचा रहा था। मामले की जानकारी होने पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों की शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदरों को स्कूल परिसर से भगाया। इस स्कूल में 250 बच्चे पढ़ते हैं। मंगलवार सु...