आगरा, जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर, देशभक्ति के रंग में डूबे पूरे देश के बीच आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के भीतर हिंदू महासभा ने तिरंगा फहराया। साथ ही नारे भी लगाए। उनके इस कार्य से नई बहस छिड़ गई है। सुरक्षा नियमों और एएसआई की गाइडलाइंस के उल्लंघन को देखते हुए प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने ताजमहल पर तिरंगा लहराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल क्लिप में देखा गया कि ताजमहल परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। उधर, वीडियो वायरल होने के बाद से सुरक्षा और अनुमति नियमों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दरअसल, ...