गाजीपुर, जुलाई 18 -- यूपी में वाराणसी से गाजीपुर के बीच गंगा में शुक्रवार को एक अनोखी घटना सामने आई। गाजीपुर के ददरी घाट के पास एक विशाल पत्थर गंगा नदी में तैरता दिखाई दिया। इस तरह से पत्थर को तैरता देख नाविक अपनी नाव लेकर पत्थर के पास पहुंचे। रस्सी से बांधकर पत्थर को किनारे खींच लाए। करीब ढाई से तीन क्विंटल भारी पत्थर के गंगा में तैरते मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। महिलाएं माला-फूल और अगरबत्ती लेकर पहुंच गईं और पूजा-पाठ शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भीड़ और बढ़ गई। प्रशासनिक अमले तक भी इसके बारे में जानकारी पहुंची है। बताया जा रहा है कि अधिकारी अपने स्तर से पत्थर के तैरने की वजह और वजन आदि की जानकारी लेने की तैयारी में हैं। सावन के महीने में इस तरह से गंगा में विशाल पत्थर का तैरते हुए दिखाई देना कौतूहल क...