नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन में सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया। इस सभा में दिल्ली और उत्तर भारत के ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभा में प्रार्थनाएं, क्रिसमस कैरोल, भजन गाए गए तथा दिल्ली के बिशप राइट रेवरेंड डॉ. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- दिल्ली के कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन में क्रिसमस सुबह की प्रार्थना सभा में शामिल हुआ। यह सभा प्रेम, शांति और करुणा के शाश्वत संदेश को प्रतिबिंबित करती है। क्रिसमस की भावना हमारे समाज में सद्भाव और सद्भावना को प्रेरित करे। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं द...