नई दिल्ली, मार्च 2 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने 300वें वनडे में फुस्स रहे। वह रविवार को चैंपियंय ट्रॉफी 2025 में इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मैच में महज 11 रन ही बना सके। उन्होंने दुबई के मैदान पर 14 गेंदों का सामना करने के बाद 2 चौके लगाए। कोहली को तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सातवें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। ग्लेन फिलिप्स ने कोहली का एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली। कोहली के आउट होने पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दंग रह गईं। वह मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्होंने अपने माथे पर हाथ रख लिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का का रिएक्शन वायरल हो रहा। कोहली ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर जोर से कट मारा। गेंद हवा में थी और बैकवर्ड प्वाइंट पर मौजूद फिलिप्स ने दाहिने ओर खतरनाक डाइव लगाई। ह...