कासगंज, अप्रैल 18 -- यूपी के कासगंज रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन के दिव्यांग कोच में बैठे यात्रियों की एएसआई के साथ कहासुनी हो गई। यात्रियों ने टिकट चेक के नाम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। आला अधिकारियों के मामला पास पहुंचने के बाद वह घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। ये मामला कासगंज रेलवे स्टेशन का है। जहां फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन जाने के लिए तैयार थी। कुछ यात्री दिव्यांग कोच में बैठ गए। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट कासगंज एएसआई गुलाब सिंह राणा की यात्रियों के साथ कहासुनी हो गई। यात्रियों ने टिकट चेक करने और अभद्रता का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट कर दिया। मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा। कासगंज पोस्ट प्रभारी ने बताया कि यात्रियों के आरोप ...