कानपुर, जून 30 -- यूपी के कानपुर के घंटाघर चौराहे पर सोमवार को दिन में ट्रैफिक सिपाही से एक युवक भिड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक के माथे से खून बह रहा है। इस वीडियो में युवक सिपाही का कालर भी पकड़े हैं। युवक का आरोप है कि ट्रैफिक सिपाही ने चेकिंग के नाम पर बदतमीजी और माथे पर डंडा मार दिया। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। घंटघर चौराहे के दुकानदारों के मुताबिक युवक को सिपाही ने किसी बात को लेकर डंडा मार दिया। इससे युवक के माथे पर चोट लगी और खून बहने लगा। गुलाबी रंग की शर्ट पहने युवक गुस्से में आकर सिपाही का कॉलर पकड़ उनसे भीड़ गया। इस घटना का वीडियो सोमवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि बताय...