वृंदावन, अगस्त 22 -- वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से वीआईपी कल्चर की एक ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर बिहारीजी के अनुयायी आग बबूला हो रहे हैं। शायद पहली बार ऐसा हुआ कि गर्भगृह के बाहर जगमोहन में कुर्सी डालकर वीआईपी भक्त पूजा करते नजर आये। वहीं उनका सुरक्षा गार्ड कंधे पर एके-47 टांगे वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। जगमोहन में बैठकर पूजा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। श्री बांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन की परम्परा काफ़ी समय से चली आ रही है। अभी तक गोस्वामियों द्वारा अपने यजमानों को वीआईपी दर्शन कराये जाते रहे हैं, लेकिन अब अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा दर्शन कराने के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक पुलिसकर्मी द्वारा वीआईपी श्रद्धालु को देहरी पूजन कराने का वीडियो सामने आया था। गुरुवार को सोशल मीडिया प...