औरैया, जुलाई 30 -- रील बनाने का शौक कई बार जानलेवा बन जाता है। अक्सर युवा कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिससे खुद के साथ परिजनों दिक्कत में आ जाएंगे। औरैया से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। जहां रील बनाने का शौक एक युवक की जान पर बन आया। नागपंचमी के मौके पर युवक सांप लपेटकर रील बना रहा था। तभी उसे सांप ने डस लिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल भागे। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ये मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले का है। मंगलवार को नागपंचमी के मौके पर एक सपेरा नाग लेकर आया। वह लोगों को उसके दर्शन करा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का ही 23 वर्षीय अमित पह...