संवाददाता, सितम्बर 12 -- यूपी के रायबरेली में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे शहर के ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक दारोगा पर ऑटो से उतरे युवक ने हमला कर दिया। इससे दारोगा सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए युवक को दबोच लिया। घायल दरोगा की तहरीर पर मिल एरिया थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये मामला सारस चौराहे का है। जहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक दारोगा रामसजीवन पुलिस कर्मियों के साथ यातायात की व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी बीच गलत रूट पर जा रहे ऑटो को ट्रैफिक दारोगा ने रोक लिया। दारोगा, ऑटो चालक शहर में पूर्व में गए रूट डायवर्जन की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच ऑटो में सवार युवक उतरा और दारोगा की पिटाई करना शुरू कर दी। जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते कि युवक की...