मेरठ, नवम्बर 19 -- यूपी के मेरठ कलक्ट्रेट में उस समय हंगामा मच गया। जब जमीन विवाद से परेशान एक किसान अचानक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर दीक्षा जोशी के पैरों में गिर पड़ा। किसान का आरोप है कि सरूरपुर क्षेत्र में तैनात लेखपाल उससे जमीन संबंधी रिपोर्ट लगाने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। पैसा न देने पर लेखपाल ने उसके खिलाफ गलत रिपोर्ट लगा दी, जिसकी वजह से उसका मामला प्रभावित हो गया है। किसान ने यहां तक कह दिया कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा। कलीना गांव निवासी किसान राजीव ने बताया कि उसके पिता रविंद्र सिंह और गांव के ही सत्येंद्र सिंह के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले की सुनवाई पहले एसडीएम सदर संदीप भागिया की अदालत में हुई थी, जहां राजीव के पक्ष में निर्णय दिया गया था। बाद में दूसरी ओ...