महराजगंज, जुलाई 13 -- यूपी के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जगां कोल्हुई थाना क्षेत्र के केसौली गांव के एक घर में दर्जनों सांप के बच्चे मिले। जब लोगों की इस पर नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सऊदी अरब में काम करने वाले मनौव्वर हुसैन के घर से दर्जनों सांप निकले हैं। घर में मनौव्वर की पत्नी और बच्चे मौजूद थे। सांपों को देखकर परिवार घबड़ा गया। लोगों ने तुरंत सांप पकड़ने वालों को बुलाया। सांप पकड़ने वाली टीम ने जब घर की जांच की तो हैरान रह गए। टीम ने एक-एक करके दर्जनों सांपों को घर से बाहर निकाला। घर से सांपों के अंडे भी मिले। बताया जा रहा है कि ये सांप हाल ही में अंडों से बाहर आए हैं। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल ग...