नई दिल्ली, जुलाई 11 -- कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग की खबर से हर कोई शॉक्ड है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार के अंदर से कोई गोली चलाता दिख रहा है। क्लिप में शख्स का हाथ दिख रहा हैं और सामने कपिल का कैफे है। दावा किया जा रहा है कि ये फायरिंग की घटना का वीडियो है। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है।फायर करने वाले के दिखे सिर्फ हाथ वायरल वीडियो में कार के अंदर से एक शख्स कपिल के कैफे पर गोलियां दाग रहा है। उसने दस फायर किए। ऐसा लग रहा है कि साथ बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्डिंग की है। फायर करने वाला कार में बैठा है और कपिल का कैफे दिख रहा है और इसकी बाहर की लाइट्स जल रही है।लोगों के रिएक्शंस वीडियो पर लोगों के कई तरह के रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। कुछ न...